Daily Quotes

"

When you have faith in God, you don't have to worry about the future. You just know it's all in His hands. You just go to and do your best.

"

ऋतायन गीत

सक्रिय सत्य की पूर्णाभिव्यक्ति

श्रीमां : श्रीअरविंद के पद-पद्मों में -

यही साध है गीतों के मिस मेरा पूरा मैं घुल जाए, 

सोते-जगते चलते-फिरते 

मेरा मैं तेरा बन पाए।

मेरी सत्ता इक सरिता सम

तव सागर में डूब समाए, 

जीवन, वर्षा में फूलों-सम 

वस्तु वस्तु का सत्य खिलाए ।

सब प्रतीक निज घूंघट खोलें 

रूपायन सार्थक हो जाए, 

अंधे देखें बधिर सुनें औ’, 

सिद्धि ऋतायन की छा जाए।

विद्यावती कोकिल

मम शरणम्

श्रीअरविंदः मम शरणम् ।

निखिल ज्योति के ज्योतिर्धन,

 हे मम जीवन के जीवन

सकल जगत् के सत्य चरम 

श्रीअरविंदः मम शरणम् ।

 

मेरे ज्ञान, भक्ति मेरी 

जीवन, कर्म, प्रगति मेरी

सब ध्येयों के ध्येय परम

श्रीअरविंदः मम शरणम् ।

 

हृदय-हृदय के चिरवासी 

जीवन-भोगी, अविनाशी 

मोक्ष, काम मम धर्म धनम् । 

श्रीअरविंदः मम शरणम् ।

 

हुआ व्यक्ति का मुक्तिकरण

कहां कष्ट औदुःख मरण

यह तो प्रभु का विचुम्बनम् । 

श्रीअरविदः मम शरणम् ।

 

बाल वृद्ध औयुवा प्रवर

बढ़ो अभय निज ध्रुव पथ पर

लिए ईप्सितं चिर ज्वलितम् । 

श्रीअरविदः मम शरणम् ।

 

डूबें महिमा में भू-जन 

शांति करे तेरी शासन,

 प्रेम हरे सबके संभ्रम । 

श्रीअरविंदः मम शरणम् ।