The central circle represents the Supreme Mother, the Mahashakti. The four central petals are the four aspects of the Mother and the twelve petals, Her twelve attributes.
It is the symbolic design of the white Lotus of Supreme Consciousness, with the Mahashakti (the form of the Mother as universal creation) at the centre in her four aspects and twelve attributes.The central circle represents the Divine Consciousness.The four petals represent the four powers of the Mother.
The twelve petals represent the twelve powers of the Mother manifested for Her work.
(CWM 13: 63-64)
15th April 1934:
Essentially (in general principle) the twelve powers are the vibrations that are necessary for the complete manifestation. These are the twelve seen from the beginning above the Mother’s head. Thus there are really twelve rays of the sun not seven, twelve planets, etc.
(CWSA 32: 598)
– Sri Aurobindo
केन्द्रीय वृत्त परम जननी, ‘महाशक्ति’ का प्रतीक है।चार केन्द्रीय पंखुड़ियाँ माँ के चार रूप हैं- और बारह पंखुड़ियाँ, उनकी बारह कलाएँ।
यह ‘परम चेतना’ के श्वेत ‘कमल’ का प्रतीकात्मक चित्र है। इसके केन्द्र में ‘महाशक्ति’ (माँ का वह रूप जो वैश्व सृष्टि में व्यक्त हुआ) अपने चार रूपों और बारह कलाओं के साथ हैं।
केन्द्रीय वृत्त ‘भागवत चेतना’ का प्रतीक है।चार पंखुड़ियाँ माता की चार शक्तियों की प्रतीक हैं।
बारह पंखुड़ियाँ माता की बारह शक्तियों की जो उनके काम के लिए अभिव्यक्त हुई हैं।
‘श्रीमातृवाणी’, खण्ड १३, पृ. ६४-६५
१५ अप्रैल १९३४ :
तत्त्वतः (सामान्य सिद्धान्त के रूप में) बारह शक्तियाँ वे स्पन्दन हैं जो पूर्ण अभिव्यक्ति के लिए अनिवार्य हैं। ये आरम्भ से ही श्रीमाँ के मस्तक के ऊपर दिखलायी देती हैं। अतः ये वास्तव में सूर्य की बारह रश्मियाँ हैं, सात नहीं, अथवा बारह ग्रह इत्यादि नहीं हैं।
CWSA ३२, ५९८
– श्रीअरविन्द