"
When you have faith in God, you don't have to worry about the future. You just know it's all in His hands. You just go to and do your best.
यही साध है गीतों के मिस मेरा पूरा मैं घुल जाए,
सोते-जगते चलते-फिरते
मेरा मैं तेरा बन पाए।
मेरी सत्ता इक सरिता सम
तव सागर में डूब समाए,
जीवन, वर्षा में फूलों-सम
वस्तु वस्तु का सत्य खिलाए ।
सब प्रतीक निज घूंघट खोलें
रूपायन सार्थक हो जाए,
अंधे देखें बधिर सुनें औ’,
सिद्धि ऋतायन की छा जाए।
श्रीअरविंदः मम शरणम् ।
निखिल ज्योति के ज्योतिर्धन,
हे मम जीवन के जीवन,
सकल जगत् के सत्य चरम
मेरे ज्ञान, भक्ति मेरी
जीवन, कर्म, प्रगति मेरी,
सब ध्येयों के ध्येय परम,
हृदय-हृदय के चिरवासी
जीवन-भोगी, अविनाशी
मोक्ष, काम मम धर्म धनम् ।
हुआ व्यक्ति का मुक्तिकरण,
कहां कष्ट औ‘ दुःख मरण,
यह तो प्रभु का विचुम्बनम् ।
श्रीअरविदः मम शरणम् ।
बाल वृद्ध औ‘ युवा प्रवर,
बढ़ो अभय निज ध्रुव पथ पर,
लिए ईप्सितं चिर ज्वलितम् ।
डूबें महिमा में भू-जन
शांति करे तेरी शासन,
प्रेम हरे सबके संभ्रम ।