Daily Quotes

"

When you have faith in God, you don't have to worry about the future. You just know it's all in His hands. You just go to and do your best.

"

श्रीअरविन्द विश्व निलयम्

श्रीमाँ – श्री अरविन्द ग्रंथालय (लाइब्रेरी)

  • श्रीमाँ श्रीअरविन्द के ज्ञान ग्रंथों की पुस्तकें हैं । 
  • श्रीमाँ-श्रीअरविन्द के दर्शन संबंधित अन्य विद्वानों की पुस्तकें उपलब्ध हैं । 
  • यह ग्रंथालय अध्ययन एवं संदर्भ के लिए है । 

लाइब्रेरी के नियम -

  • ग्रंथालय में पाठक शांति पूर्ण व्यवहार के साथ पूर्ण मौन रहेंगे।
  • ग्रंथालय में प्रवेश कर्ता को रजिस्टर में अपना पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं  हस्ताक्षर अंकित करना तथा नियम पालन अनिवार्य है। 
  • ग्रंथालय प्रभारी की अनुमति से सदस्य पुस्तक प्राप्त कर सकता है।
  • ग्रंथालय बंद होने के समय के आधा घंटा पूर्व पुस्तकें जमा करा दें।
  • कृपया पुस्तकों पर कोई रिमार्क न लिखें।    
  • किसी भी ग्रंथालय पुस्तक की फोटो कॉपी, ट्रेसिंग या उसे पुन: प्रकाशित नहीं किया जा सकता जब तक कि प्रभारी की लिखित अनुमति न होगी। 
  • व्यक्ति के पर्स एवं नोट-बुक्स के अलावा कोई भी व्यक्तिगत वस्तुएं, बाहरी पुस्तकें, मैगजीन एवं बेग ग्रंथालय में लाने की अनुमति नहीं है।          
  • ग्रंथालय में खाना – पीना, सोना एवं सेल फ़ोन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

सदस्यता :-

  • ग्रंथालय की सदस्यता प्राप्त करने के लिए सदस्यता फॉर्म भरना तथा सदस्यता नवीनीकरण अनिवार्य है l   
  • एक समय में सदस्य एक ही पुस्तक ले सकेंगे l
  •  पुस्तक लेने के पूर्व उसकी स्थिति अवश्य जांच लें । पुस्तक का नुकसान नहीं करेंगे । सदस्य को नुकसान पुस्तक की लागत देना होगी ।  
  • नियत तिथि के बाद पुस्तक लौटाने पर निर्धारित राशि देय होगी ।
(1) पाठन सदस्यता - ग्रंथालय में सिर्फ पढ़ने के लिये ।
(2) नियमित सदस्यता - जो ग्रंथालय से पुस्तकें ले जाना एवं वापस करते हैं । (केवल राष्ट्रीय छुट्टियों में अवकाश)